तो कल IPL 2025 के पहले मैच में भिड़ेंगे आरसीबी और केकेआर। मैं आपको बताऊंगा किसकी प्लेइंग 11 है कितनी दमदार, जी हां प्लेइंग 11 RCB VS KKR मैच की सभी फैंस की नजरें इस पर रहेंगी कि आखिरकार 25 के स्क्वाड में से वो कौन लकी 11 होंगे जो दोनों टीमों की फाइनल 11 में जगह बनाएंगे। दोनों टीमें बहुत ज्यादा चेंजेस हुए हैं कई सारे नए प्लेयर्स टीम में आए हैं, कई सारे पुराने प्लेयर्स चले गए हैं, कई सारे प्लेयर्स शफल हो गए हैं। कोई केकेआर का प्लेयर पंजाब में चला गया है, कोई आरसीबी का प्लेयर केकेआर में आ गया है, कोई आरसीबी का प्लेयर पंजाब में चला गया है, कोई दिल्ली में चला गया है।

बहुत सारे फेरबदल हुए हैं तो नई टीम कैसी होगी, नई ओपनिंग जोड़ी कैसी होगी, मिडिल ऑर्डर कैसा होगा, नए-नए बॉलर्स कौन होंगे, तो अपने इस वीडियो में आपको बताता हूं कि आखिरकार केके और आरसीबी की दोनों की अलग-अलग प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। पहले बात करते है आरसीबी की तो आरसीबी के अगर ओपनिंग जोड़ी पर बात की जाए तो आरसीबी की तरफ से आपको विराट कोहली और फिल साल्ट जो कि केकेआर में थे ये दोनों ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। फिल साल्ट को इस बार आरसीबी ने खरीदा, दम लगाया और ऑक्शन में लूट लिया, जीत लिया।
फिलस एक मैच विनर प्लेयर हैं कोहली के साथ ओपनिंग करेंगे तो आरसीबी को एक मजबूत ओपनिंग मिलेगी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कप्तान रजत पाटीदार के कंधों पर होगी, उनके साथ लियाम लिविंगस्टोन पंजाब में थे अब वो आरसीबी से खेलेंगे। मुंबई इंडियंस वाले टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के तगड़े प्लेयर हैं इनके ऊपर फिनिशिंग की जिम्मेदारी होगी।

इसके अलावा कुणाल पांड्या और जितेश शर्मा यह आरसीबी की बैटिंग लाइन अप हो सकती है, वहीं अगर आरसीबी के स्पिनर्स की बात की जाए तो सुयश शर्मा और कुणाल पांड्या। ये दो स्पिनर्स आपको नजर आ सकते हैं, और अगर पेसर्स की बात की जाए तो जॉर्ज हज़लवुड इस टीम में आ गए हैं इस बार, यश दयाल हैं, और भुवनेश्वर कुमार को भी आरसीबी ने लिया है। तो पेस बैटरी तो ठीक लग रही है इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन भी बोलिंग कर लेते हैं, तो उनका भी इस्तेमाल किया जाएगा एक तरीके से।
इस टीम के पास छह-छह बॉलिंग ऑप्शंस होंगे तो प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है आरसीबी की विराट कोहली, फिलस, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, टीम डेविड, जितेश शर्मा, क्रणाल पांड्या, सुयश शर्मा, जोश हज़लवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार इसके अलावा इंपैक्ट प्लेयर कौन बनता है यह देखना दिलचस्प होगा। बाकी के जो 14 खिलाड़ी स्क्वाड में हैं उसमें से किसे इंपैक्ट प्लेयर बनाया जाता है यह देखना होगा।

अब इसके बाद बात कर लेते हैं केकेआर की तो केकेआर की तरफ से रहमा गुरबाज और साथ ही साथ उनके पुराने ओपनर सुनील नरेंद्र ये दोनों ओपनिंग कर सकते हैं। इसके अलावा बैटिंग जो बाकी की है उसमें अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल।
वहीं अगर स्पिनर्स की बात की जाए तो लगातार दो स्पिनर जो इनको चैंपियन बनाते आ रहे हैं सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ये दोनों रहेंगे। वहीं अगर पेस बैटरी की बात की जाए तो हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और ओनरिक नोखिया ये तीन आपको पेसर्स दिख सकते हैं। इसके अलावा आंद्रे रसेल भी पेस कर लेते हैं, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अयर भी पेस कर लेते हैं। तो बोलिंग लाइनअप इनकी भी मजबूत है।
केकेआर की संभावित 11 इस प्रकार हो सकती है अजिंक्या रहणे, रहमान उ्ला गुरबाज, वेंकटेश अयर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्र रसल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और ओनिक नोकिया।

ऐसे में आप बताइए दोनों की प्लेइंग 11 देखकर आपको किस में ज्यादा दम दिख रहा है। मुझे तो प्लेइंग 11 देखकर मतलब पेपर पे मुझे लग रहा है कि 55/45% है, यानी कि 55% इन फेवर ऑफ़ केकेआर, मजबूत पेपर पर केकेआर की टीम ज्यादा दिख रही है क्योंकि उसके पास ऑलराउंडर्स की भरमार है। बोलिंग ऑप्शंस भी अच्छे खासे हैं बैटिंग ऑप्शंस भी अच्छे खासे हैं।
आरसीबी के फेवर में 45% अभी दिख रहा है, लेकिन जब दोनों टीमें मैदान पे उतरेंगी अपने आप ये 50-50% हो जाता है। जो ज्यादा अच्छा खेलता है वो मैच जीत जाता है।
ऐसे में आप बताइए आपको किसकी प्लेइंग 11 ज्यादा दमदार दिख रही है। जो भी आपकी राय हो कमेंट करके बताइए और इस ब्लॉग को पड़नेके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।