ICC ODI Ranking India : Shubman Gill, Rohit and Virat Kohli in top 5 of ICC’s ODI rankings, ICC Ranking में India का जलवा!

चैंपियंस ट्रॉफी की ड्रीम टीम में भले ही शुभमन गिल और रोहित शर्मा को जगह ना दी गई हो, लेकिन ICC ODI Ranking India में वह लोग ऊपर हैं। और मानो रोहित और गिल दुनिया को कहना चाह रहे हैं कि अबे जलवा है हमारा यहां। वैसे जलवा तो है यार क्योंकि टीम इंडिया वर्ल्ड क्रिकेट में वाइट बॉल में डोमिनेट कर रही है। बीते तीन आईसीसी टूर्नामेंट में इंडिया सिर्फ एक मैच हार है, जो बाकी टीमों से कहीं ज्यादा बेहतर है। बीते तीन टूर्नामेंट में दो टूर्नामेंट इंडिया जीत चुकी है बीते एक साल में लगातार दो टूर्नामेंट इंडिया जीत चुकी है, वाइट बॉल में इंडियन क्रिकेट का डोमिनेंस फिलहाल किसी से छिपा हुआ नहीं है। लेकिन वैसा ही डोमिनेंस ICC ODI Ranking India की रैंकिंग में भी दिख रहा है।

कमाल है, मतलब सच में कमाल है क्योंकि इंडिया की अगर आप रैंकिंग देखोगे यार तो छाए हुए हैं। इंडिया के एक दो नहीं बल्कि चार-चार खिलाड़ी हैं जो आईसी की रैंकिंग में जलवा जलाल किए बैठे हैं।

नंबर ओने पर शुभन गिल है, तीन पर हमारे रोहित भैया आ गए हैं, विराट भैया हैं, अयर भैया है। और ये चारों बता रहे हैं कि इंडिया का जो टॉप फोर है, वह वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 10 में है। और अगर किसी भी टीम के टॉप चार खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के रैंकिंग के टॉप 10 में होते हैं तो यह बताता है कि वोह टीम कितनी डोमिनेट कर रही है। वैसे इंडिया के आप टॉप फाइव जोड़ लीजिए, क्योंकि केएल राहुल भी समय की बात है कब वो ओडीआई रैंकिंग में भी टॉप 10 में आ जाएंगे।

तो इंडिया का टॉप फोर आईसीसी की ओडीआई रैंकिंग में टॉप 10 में दैट डिफाइंस कि इंडियन क्रिकेट किस क्रेजी लेवल पर जा रहा है। मतलब इंतहा है, शुभन गल फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट की रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक प्लेयर हैं, फ्यूचर हमारा सेफ है। वर्तमान रोहित शर्मा जिनके रिटायरमेंट की बातें चल रही थी जिनसे कहा जाता रिटायरमेंट और फिर उन्होंने कहा कि बीकेएल मैं रिटायर नहीं लूंगा, ये हम इसलिए कह रहे की गाली गलज ना हम सपोर्ट करते हैं, ना हम चाहते हैं रोहित भैया दे, but रोहित भैया being रोहित भैया वो कुछ भी कह देते हैं।

तो रोहित भैया जो कह रहे थे उसके हिसाब से उन्होंने कह दिया है कि यह रिटायर नहीं होंगे, ऑटोमेटिक ये तीन नहीं जाएगा, यह शुभमन गिल जैसे लड़कों को कंपटीशन देंगे और अकेले नहीं देंगे विराट भाई साथ में देंगे।

गिल भले नंबर वन है लेकिन रोहित और विराट कह रहे हैं कि हम भी कंपटीशन देंगे रोहित फिलहाल वर्ल्ड क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर तीन पर है, विराट साहब जो है वो नंबर छह पर है, अयर साहब जो है वो नाइंथ पर है, राहुल 16 में है लेकिन कब राहुल अंदर आ जाएंगे किसी को पता नहीं और इसीलिए हम कह रहे हैं कि इंडिया का टॉप फाइव जो प्लेयर है वो वर्ल्ड क्रिकेट में डोमिनेट कर रहा है, वर्ल्ड क्रिकेट में डोमिनेट कर रहा है। वो जो मैडम कह रही थी कि रोहित शर्मा मोटू है या अन इंप्रेसिव है वो मैडम भी अब देख ले कि मैडम हमारा कैप्टन अन इंप्रेसिव मटू नहीं है, हमारा कैप्टन दुनिया का नंबर वन कैप्टन है, हमारा कैप्टन आईसीसी के वाइट बॉल का फिलहाल बेस्ट कैप्टन है, हमारा कैप्टन प्लेयर जो रोहित है वो रैंकिंग में नंबर तीन पर है।

अन इंप्रेसिव नहीं है वो नए-नए कारनामे कर रहा है, इंप्रेस कर रहा है।

शुभमन गिल को एक बार फिर आईसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड ही मिल गया, ये भी कमाल है यार, शु गिल भाई भी इसी कम उम्र में बैक टू बैक बैक टू बैक रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। और वो रोहित, और विराट को टक्कर देने की कोशिश कर रहे हैं लगातार, विराट ने कहा भी था कि रोहित और मेरे बाद गिल जो है उसे देखकर लगता है सिक्योर है। हालांकि इंडियन क्रिकेट सिक्योर है क्योंकि इस टूर्नामेंट के अलावा भी अगर हम एक टीम बनाते तो हमारी व भी टीम जी जाती।

भगवान जाने बस एक सवाल मेरे मन में कि बाबर आजम नंबर दो पर कैसे हैं, ना वह कुछ करते हैं ना रन बनाते हैं ना मैच जिताते हैं, पहले वन पर बने थे, अब नंबर दो पर बने हैं। क्यों बने हैं मेरी समझ से परे हैं। लेकिन हम खुश हैं कि हमारे भी बहुत सारे खिलाड़ी अब रैंकिंग में आ चुके हैं। Let’s so hope कि इंडिया रैंकिंग में भले पीछे हो, लेकिन आईसीसी की ट्रॉफीज लेने पीछे ना हो। नेक्स्ट टारगेट t20 वर्ल्ड कप!

Leave a Comment