आज हम बात करने वाले हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिकेटर बैट्समैन Rajat Patidar के बारे में, इस ब्लॉग में हम बताएँगे रजत पाटीदार के लाइफस्टाइल या बायोग्राफी के बारे में। अगर आप भी इनके फैन है तो इस ब्लॉग को पूरा परिये। तो चलिए बात करते है इनके रियल नेम के बारे में तो इनका रियल नेम है रजत पाटीदार। और इनके निक नेम है रजत। प्रोफेशन से एक क्रिकेटर है, और राइट हैंड बैट्समैन है।

तो चलिए बात करते हैं इनका पर्सनल इनफार्मेशन के बारे में, इनके Date of Birth है 1 June 1993. और अगर ऐज के बात करे तो ये 2025 के हिसाब से 32 साल का है। इनका जन्म Dewas में हुआ था जो की Indore (M.P), India है। इनकी एजुकेशन कि बात की जाये तो इनोने प्राइवेट स्कूल देवास (M.P) में पारही कम्पलीट किया है। और इनने गुरु वासिस्टा कॉलेज से ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है।
तो बात करते है इनके फीसिसल इनफार्मेशन के बारे में, इनका Height है 6.3 Feet, और Weight 68 K.g है। नॅशनलिटी से ये इंडियन है, और रिलिजन इनका हिन्दुइस्म है। रजत पाटीदार फर्स्ट क्लास देबेऊ किया था 30 October 2015-16 को रणजी ट्रॉफी में। और लिस्ट ऐ देबेऊ किया था 11 December 2015 राजकोट में। और T20 देबेऊ था इनका 8 January 2018 रायपुर में।

अभी फ़िलहाल ये आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेल रहे है। तो चालिये बात करते है अब इनके फॅमिली के बारे में, तो इनके फॅमिली के बारे में कुछ खास इनफार्मेशन नहीं है। इनका फादर का नाम मनोहर पाटीदार है, मैरिटल स्टेटस के बारे में बात किया जाये तो अभी Unmarried है।
और इनके फेवरिट्स होब्बीएस है Listening Music and Cycling. इनका फेवरेट कलर है Black. और इनके फेवरेट डेस्टिनेशन गोवा है।

तो अब बात करते है इनके कार कलेक्शन के बारे में, तो इनके कार कलेक्शन में Hyundai i20 है जिसका प्राइस 8-9 लाख रूपए होंगे। अभी बात करते है इनके इनकम के बारे में, तो इनका इनकम है 1 core इयरली और अभी ये आईपीएल में 11 core बेस्ड प्राइस में बीके है। और लास्ट में बात करते है इनके नेटवर्थ की, तो इनका नेटवर्थ है 2 core (approx).