Virat Kohli : जानिए विराट कोहली के लाइफ स्टोरी के बारे में।

Virat Kohli एक ऐसा नाम है जो सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। यह बात तो हम जानते हैं कि यह एक बेहतरीन बैट्समैन हैं, लेकिन हमारे बैट्समैन विराट कोहली का सफर कैसा रहा इस मुकाम को हासिल करने के लिए ये नहीं जानते तो आप इस ब्लॉग को पूरा जरूर परे, क्योंकि इस ब्लॉग में विराट कोहली के जन्नी के साथ ही साथ लाइफ स्टाइल भी दिखाया गया है। अगर आप विराट कोहली के फैन हैं तो इस ब्लॉग को जरूर परियेगा। विराट का रियल नाम विराट कोहली है और इनको प्यार से चकू और रन मशीन बुलाते हैं।

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ, और 2023 के हिसाब से ये 35 साल के हैं। इनकी प्राइमरी एजुकेशन विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी, इनका ज्यादा फोकस क्रिकेट पर था इसके चलते सिर्फ 8-9 साल की उम्र में इनके पिता ने इनका क्रिकेट क्लब में एडमिशन करा दिया। जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके, जिस स्कूल में इनकी प्राइमरी एजुकेशन चल रही थी वहां सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता था, खेल में नहीं दिया जाता था। तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची और एक ऐसे स्कूल में एडमिशन दिलाया जहां पर पढ़ाई के साथ खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है, और नाइंथ क्लास से इनको सेवियर कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम बिहार दिल्ली में एडमिशन दिला दिया।

क्रिकेट में इंटरेस्ट होने के कारण इन्होंने सिर्फ 12 तक पढ़ाई हासिल की और पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी, इन्होंने राजकुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट अकेडमी में क्रिकेट सीखा और सुमित डोंगरा नाम की अकेडमी में पहला मैच खेला। विराट कोहली दुनिया के बहुत ही बड़े खिलाड़ी हैं यह एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है जिससे यह आराम से बैटिंग कर पाते हैं, इसी के साथ यह राइट आर्म्स के बॉलर भी हैं।

साल 2002 में इन्होंने अंडर 15 खेला था, इसके बाद 2004 में अंडर 17 में इनका सिलेक्शन हुआ फिर धीरे-धीरे इन का खेल अच्छा होता गया। जिसकी वजह से साल 2006 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया, और 2008 में यह अंडर 19 के लिए सिलेक्ट हो गए इनका पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच। मलेशिया में हुआ इस मैच में इंडिया की जीत हुई यहां से इनके करियर ने एक अलग मूड ले लिया था, इसके बाद इनका परफॉर्मेंस देखकर इनका सिलेक्शन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ, इन्होंने यह मैच सिर्फ 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ खेला यह उनके लिए बहुत गर्व की बात थी कि इतनी जल्दी उनके एक के बाद एक मैच में सिलेक्शन होते गए।

इन्हे 2011 में वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला, और उसमें भी इंडिया की जीत हुई। इसी के साथ साल 2011 में इन्होंने टेस्ट मैच खेलने शुरू किए, टेस्ट मैच में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया, और 2013 में इन्होंने ओडीआई में शतक बनाकर खुद को साबित कर दिखाया। इसके बाद 20-20 मैच खेलकर उसमें भी लगातार सफल हुए, और 2014 में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इसी के साथ इन्होंने 2014 से 17 तक लगातार खेलकर भारत की जीत दर्ज कराई। इतने उम्दा परफॉर्मेंस के बाद इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होने लगी। बात करें इनके आईपीएल करियर की तो इन्होंने आईपीएल खेलने की शुरुआत 2008 में की थी। तब इनको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आरसीबी की टीम के लिए 20₹ लाख में खरीदा गया था। और अब तक यह आईएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं और इस टीम के कैप्टन हैं। दोस्तों आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा विराट कोहली आपको कैसे लगते हैं।

इनके पिता का नाम है प्रेम कोहली, जो कि एक क्रिमिनल लॉयर थे। लेकिन अब हमारे बीच नहीं है। और इनकी मां का नाम है सरोज कोहली, जो कि एक हाउसवाइफ है। और इनका एक भाई भी है जिनका नाम है विकास कोहली, और यह विराट कोहली से बड़े हैं। और विराट कोहली की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम है भावना कोहली। बात करें इनकी वाइफ के बारे में तो आप जानते हैं इन्होंने 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है। और इनकी एक बेटी भी है जिनका नाम है वामिका कोहली। अब बात करते हैं विराट कोहली के हाउस के बारे में, तो विराट कोहली का एक सुंदर सा बंगलो, डीएलएफ सिटी फेस वन गुरुग्राम में है। जिसका इंटीरियर एक लग्जरी फील देता है, और इस बंगलो में हर तरह की फैसिलिटी अवेलेबल है, और इस बंगलो की कीमत लगभग 80 करोड़ है।

इसके अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर वल्ली मुंबई के एक अपार्टमेंट में 35th फ्लोर पर फ्लैट लिया था जिस फ्लैट की कीमत लगभग 35 करोड़ है, और मैं आपको बता दूं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर अलीबाग मुंबई में 8 एकड़ की जमीन भी ली थी, जिसके लिए इन्हें 19 करोड़ चुकाने पड़े। और साथ ही साथ अलीबाग में दोनों ने 2000 स्क्वा फीट का एक वला भी खरीदा था, जो 6 करोड़ का है।

अब बात करते हैं विराट कोहली के कार कलेक्शन के बारे में तो विराट कोहली के पास कई महंगी और लग्जरी कार है। जिनमें से पहली कार है Audi Q7 जिसकी कीमत है 90 लाख, और दूसरी कार इनके पास है Audi RS5 जिसकी कीमत है 1 करोड़ 10 लाख, और तीसरी कार इनके पास है Rand Rover Vogue जिसकी कीमत है 3 करोड़ 52 लाख, और चौथी कार इनके पास है Audi A8 L W12 जिसकी कीमत है 2 करोड़ रूपए, और पांचवी कार इनके पास है Audi R8 LMX जिसकी कीमत है 2 करोड़ 97 लाख रूपए।

इनके एक टेस्ट मैच की फीस 15 लाख रूपए है, और वहीं ओडीआई मैच की फीस 6 लाख रूपए है, और t-20 के एक मैच के लिए कोहली को 3 लाख रूपए मिलते हैं, और आईपीएल में हर साल विराट कोहली को 15 करोड़ रूपए दिए जाते हैं। और ज्यादातर विराट कोहली की इनकम ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है, और लगभग विराट कोहली 18 से ज्यादा ब्रांड को इंडोर्स करते हैं, जिसके चलते एडवर्टाइजमेंट के लिए उन्हें 8 से 10 करोड़ मिलते हैं।

और विराट कोहली की पूरी दुनिया में फैन फॉलोइंग है, जिसके चलते इनके Instagram और Twitter में काफी फोल्लोवेर्स है, और Instagram के एक पोस्ट के लिए ये 8.9 करोड़ चार्ज करते हैं। तो वहीं Twitter के एक पोस्ट के लिए 2.5 करोड़ रूपए लेते है। और इन सबके अलाबा इनके इनकम इनके बिज़नेस से भी होती है, और इनके बिज़नेस Clothing Brand, Restaurent, Fitness भी है, जिससे वह करोड़ रूपए कमा लेते है। अब बात करते है Virat Kohli के नेटवर्थ के बारे में, तो इनके टोटल नेटवर्थ है लगवग 1050 करोड़ रूपए। तो एई थी विराट कोहली के लाइफस्टाइल ब्लॉग।

2 thoughts on “Virat Kohli : जानिए विराट कोहली के लाइफ स्टोरी के बारे में।”

Leave a Comment